#1 सबसे पहले Google Chrome Browser को open करें
आपको Google Chrome में Https://Www.Google.Co.In/ को Log On करना है यानि इस लिंक को खोलना है.
#2 ब्राउज़र पर gmail.com टाईप करके search करें
अब आप अपने Pc में Open किये गये Browser से Https://Www.Gmail.Com पर जाये. यह Google के द्वारा Email Account बनाने और मैनेजमेंट की Official वेबसाइट है. जिससे आप फ्री में Email Id Create कर सकते है.
#3 इसके बाद Create Account पर क्लिक करें
Create Account बटन पर क्लिक करके आप अपना नया Gmail Account यानि गूगल खाता बना सकते है. जैसे ही आप Create Account में क्लिक करते है आपको दी Option दिखाई देते है. पहला Option ‘For Myself’ और दूसरा ‘To Manage My Business’.
यह आपको पहला Option ‘For Myself’ को Select करना है.
#4 Create your Google Account के form में अपनी जानकारी भरें
इस Form में आपको First Name और आपका Last Name भरना है. इसके बाद आप को User Name को डालना है, इसमें आप वही लिखे जो आपका First और Last नाम है.
अब आपको अपना Password दो बार डाल करके Next बटन पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको अपना Mobile Number, Recovery Email यदि आपके पास Available है तो Submit करें. अब आपको अपना Date Of Birth और Gender Select कर Next बटन को Hit करना है.
#5 Google के नियमों और शर्तो को Accept करें
अब आपको Google की Privacy And Terms को I Agree के बटन को दबा कर स्वीकार करना होगा. यदि आप Google की Policyको फॉलो नही करते है तो आपका Google Account को Google कभी भी Suspend कर देता है.
#6 बधाई हो आपका free Gmail Account बन गया है
अब आप किसी को भी अपनी Email Id यानि Gmail Id से Mail कर सकते है जिसमे आप विडियो, Text, Audio, Image, Links, और लेख इत्यादि सेंड कर सकते है.
हमने सिखा – ईमेल आईडी कैसे बनाए हिंदी में
इस प्रकार से आप अपना खुद का Email Account Create कर सकते है. इस लिए हमने आपको आसान भाषा में Email Id (Gmail Id) कैसे बनाते है यह बताया है.
Load Metrics (uses 20 credits)
KEYWORD
email id kaise banaye
email id kaise banaye in hindi
email id kaise banaye jio phone mein
email id kaise banaye video
email id kaise banaye google par
email id kaise banaye computer me
email id kaise banaye youtube
email id kaise banaye batao
email id kaise banaye play store
email id kaise banaye hindi mein
new email id kaise banaye
jio phone mein email id kaise banaye
nai email id kaise banaye
play store ki email id kaise banaye
google email id kaise banaye
play store mein email id kaise banaye
play store par email id kaise banaye
youtube par email id kaise banaen
laptop mein email id kaise banaye
dusri email id kaise banaye
0 comments:
Post a Comment